Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित एक सोसाइटी में सामान के बकाया रुपये वापस मांगने को लेकर हुए विवाद में सोसाइटी के रहने वाले तीन लोगों ने मेंटेनेंस सुपरवाइजर के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट की घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Noida News :
पुलिस को गई शिकायत में केतन सेंगर ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 49 में रहते हैं। वह सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू- टू सोसाइटी में टेक्निकल सुपरवाइजर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि उन्होने सोसाइटी में कुछ इलेक्ट्रिक सामान लगाया था। जिसका पैसा उन्होंने खुद दिया था। बकाया पैसे को मांगने के लिए उन्होंने सोसाइटी के रहने वाले शिव मोहन भारद्वाज के पास फोन किया था। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस दौरान आरोपी ने उनके साथ अभद्रता की थी। इसके बाद आरोपी शिव मोहन भारद्वाज सोमवार की शाम को सात बजे मेंटेनेंस ऑफिस में अपने साथी रामजी गुप्ता और नितिन के साथ आए। इस दौरान तीनों लोग उनके साथ गाली - गलौज और मारपीट करने लगे। आरोपियों ने उनके साथ हॉकी से मारपीट किया। जिसमें उनके चोटें आई हैं, पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान हंगामा होने के बाद आरोपी उनको जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी शिव मोहन भारद्वाज आपराधिक किस्म का आदमी है। जो पहले भी उनके साथ अभद्रता कर चुका है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उनको नौकरी से भी हटवाने की धमकी दी है। मारपीट की पूरी घटना मेंटेनेंस ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें आरोपी हॉकी से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। सेक्टर 113 थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीम फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।