Noida News : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

Noida News : थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बीती रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, अवैध हथियार बरामद किया है।
Noida Sector 58 Noida News : थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को थाना पुलिस इंडस वैली स्कूल के पास चैकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। उन्होंने बताया कि जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश सोहन पाल के पैर में लगी है।
उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके दो साथी शुभम और निखिल को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से विभिन्न जगहों से चोरी की हुई दो मोटरसाइकिल, देसी तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है।