Noida News : पोस्टमार्टम हाउस में अय्याशी: स्वास्थ्य विभाग की जांच पूरी, 4 गवाह मुकरे

Aug 28, 2024 - 11:07
Noida News : पोस्टमार्टम हाउस में अय्याशी: स्वास्थ्य विभाग की जांच पूरी, 4 गवाह मुकरे
Google image

Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 94 में स्थित पोस्टमार्टम हाउस में कुछ दिन पूर्व अय्याशी करने की वायरल हुई वीडियो के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच पूरी कर ली गई है। जांच अधिकारी डिप्टी सीएम डॉक्टर जयेश लाल ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंप दी है।

 उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी महिला के साथ वीडियो में दिख रहे शेर सिंह को बनाया गया है। शेर सिंह ने हीं महिला को बुलाया था। उसकी सेवाएं पहले ही समाप्त की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वह जेल में बंद है। इसकी वजह से उससे पूछताछ नहीं की जा सकी। उन्होंने बताया कि घटना के समय वहां मौजूद चार कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन्होंने इसकी कोई भी जानकारी होने से मना कर दिया है। ऐसे में वीडियो किसने बनाया इस बारे में पता नहीं चल सका। इसकी जांच पुलिस अलग से कर रही है।

Noida News: 

 उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस में तैनात सभी कर्मचारियों की चेतावनी पत्र जारी किए गए हैं, ताकि सभी समय पर ड्यूटी के लिए पहुंचे। बाहरी व्यक्ति के आने- जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसकी लाइव फुटेज सीधे सीएमओ कार्यालय में देखी जा सकेगी। पूरे पोस्टमार्टम हाउस को इससे कवर किया जाएगा। अधिकारी अपने मोबाइल फोन से भी लाइव फुटेज देख सकेंगे। रिपोर्ट में नोएडा प्राधिकरण की ओर से दो अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड भी पोस्टमार्टम हाउस में तैनात करने की मांग की गई है। इससे पोस्टमार्टम हाउस की 24 घंटे निगरानी हो सकेगी। मालूम हो कि इस मामले में थाना सेक्टर 126 पुलिस मुकदमा दर्ज कर शेर सिंह और उसके दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।