Noida News : विभिन्न सड़क हादसों में तीन की मौत

Sep 17, 2025 - 15:13
Noida News : विभिन्न सड़क हादसों में तीन की मौत
Symbolic Image

Noida News : विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

 

Police Station Rabupura Greater Noida News : थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि कस्बा रबूपुरा के मोहल्ला शहीद नगर निवासी 35 वर्षीय इस्तकार इन्वर्टर और बैटरी का मैकेनिक था। वह दुकान पर नौकरी करता था। वह मंगलवार की शाम तिरथली गांव में इन्वर्टर ठीक करने जा रहा था। इसी दौरान रबूपुरा जेवर मार्ग पर तिरथली गांव के पास सामने से रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसको टक्कर मार  दिया। गंभीर रूप से घायल मैकेनिक को उसके परिजनों ने  जेवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने देर रात को उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।

 

 

Police Station Jewar Noida News :  थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को बबलू पुत्र चंद्रपाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर की शाम को वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए जहांगीरपुर के इंडियन गैस एजेंसी के पास उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। इस घटना में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए  जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 16 सितंबर की देर रात को उपचार के दौरान डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 

 

Police Station Dankaur Greater Noida News :  थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को श्रीमती प्रकाशो देवी पत्नी धर्मवीर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह नरोरा जनपद बुलंदशहर की रहने वाली हैं। महिला के अनुसार उनका बेटा और कुछ अन्य लोग एक छोटा हाथी में सवार होकर इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए छोटा हाथी में टक्कर मार दिया। इस घटना में महिला का 17 वर्षीय बेटा विकास की मौत हो गई तथा छोटा हाथी में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।