Noida News : डिलिवरी ब्वॉय की गैरइरादतन हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार
Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के छलेरा गांव में लोहे के कड़े से डिलिवरी ब्वॉय के सिर पर वार कर उसकी हत्या करने वाले तीन आरोपियों को बुधवार को सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर डिलिवरी ब्वॉय की बाइक और मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान बुलंदशहर निवासी अभिषेक सिंह और छलेरा गांव निवासी विशाल और आलोक राघव के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से वह आईफोन भी बरामद हुआ है,जिसकी डिलिवरी करने के लिए डिलिवरी ब्वॉय स्वरूप कुमार आया था।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसके सभी साथियों के पास आईफोन है लेकिन उनके पास नहीं है। आईफोन की आवश्यकता महसूस होने पर विशाल नाम के युवक ने पुराना आईफोन खरीदने के लिए ऑनलाइन सर्च किया। कैसी फाई कंपनी से पुराना आईफोन उसने ऑर्डर भी कर दिया। कंपनी की ओर से डिलिवरी ब्वॉय स्वरूप कुमार बीते चार अप्रैल को पुराना आईफोन लेकर छलेरा स्थित विशाल के कमरे पर आया। आरोपियों के पास आईफोन लेने के लिए पैसे नहीं थे। उस समय कमरे पर विशाल के अलावा आलोक और अभिषेक भी थे। ऑर्डर कैश ऑन डिलिवरी था। पैसे न होने की बात जैसे ही आरोपियों ने कही तो स्वरूप कुमार ने कहा कि जब पैसे नहीं हैं तो आईफोन का ऑर्डर ही नहीं करना चाहिए। इतनी सी बात पर गुस्साए विशाल ने डिलिवरी ब्वॉय को चांटा मार दिया।
इसके बाद विशाल और डिलिवरी ब्वॉय के बीच हाथापाई होने लगी। इसी बीच अभिषेक और आलोक ने डिलिवरी ब्वॉय को पकड़ लिया और विशाल ने हाथ में पहने लोहे के कड़े से डिलिवरी ब्वॉय के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद डिलिवरी ब्वॉय बेहोश होकर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि जब कुछ देर बाद रास्ते में आवाजाही बंद हो गई तो आरोपियों ने डिलिवरी ब्वॉय के शव को लेकर जाकर नाली में फेंक दिया। उसके मोबाइल, आधार कार्ड और पैन कार्ड समेत अन्य सामान को आरोपियों ने कमरे में ही छिपा दिया। मृतक की बाइक को आरोपियों ने आम्रपाली के पास स्थित पार्क की झाड़ियों में ले जाकर छिपा दिया। तीनों जब डिलिवरी ब्वॉय का सारा सामान जलाने जा रहे थे उसी दौरान सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपियों ने यह भी कहा कि उनका डिलिवरी ब्वॉय को मारने का इरादा नहीं था। लोहे के कड़े से वार होने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या और शव को छिपाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। डिलिवरी ब्वॉय स्वरूप कुमार मूलरूप से पश्चिमी बंगाल का रहने वाला था पर वर्तमान में वह सर्फाबाद गांव में किराये का कमरा लेकर पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था।