Noida News : चोरों ने जेवरात, नकदी, 3 मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन किया चोरी

Noida News : बदमाशों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों से लाखों रुपए कीमत के जेवरात, नकदी, 3 मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिया है। पीड़ितों की शिकायतों पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि संजीव कुमार सेठ निवासी गौर सिटी एवेन्यू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल गौर सिटी वन के पास लगने वाले बाजार के पास खड़ी कर बाजार में सब्जी खरीदने चले गए। जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि सचिन चौहान पुत्र अशोक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह चौड़ा गांव में मकान किराए पर लेकर रहता है। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर वहां रखे लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और 14 हजार रुपए नकद चोरी कर लिया है।
थाना सेक्टर-24 में डॉक्टर शोएब अहमद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मानव अस्पताल में डॉक्टर के रूप में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल अस्पताल के पास खड़ी की थी। वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि अनुज नागर निवासी ग्राम खोदना खुर्द ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल थाना बिसरख क्षेत्र से चोरी कर ली है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि प्रकाश कुमार मोहाली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर-59 में रहते हैं। वहां से अज्ञात चोरों ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।