Noida News : औषधि विभाग ने विभिन्न जगहों से कफ सिरप के 10 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा

Noida News : कई राज्यों में कथित रूप से जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामलों के बाद जनपद गौतम बुद्ध नगर औषधि विभाग की ओर कफ सिरफ के 10 नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे गये है। इनमे दो नमूने जिला अस्पताल और अन्य अलग-अलग मेडिकल स्टोर से लिए गए हैं। विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
औषधि निरीक्षक जय सिंह ने बताया कि शासन से कोल्ड्रिफ सिरप का नमूना लेकर जांच के निर्देश हैं। जिले में कोल्ड्रिफ कफ सिरप की सप्लाई नहीं है। फिर भी एहतियातन जिले के सभी मेडिकल स्टोर और अस्पताल के संचालकों को कोल्ड्रिफ सिरप का वितरण नहीं करने निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई गैर कानूनी तरीके से इसका वितरण करता मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से सभी तरह की कफ सिरप की जांच के लिए अभियान शुरू किया गया है। इनमें अलग-अलग कंपनी के 10 कफ सिरप का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जो नमूने जांच के लिए गए हैं। उनमें कोल्ड्रिफ सिरप शामिल नहीं है।
शासन ने तमिलनाडु की श्रीसन फार्मास्युटिकल द्वारा निर्मित कोल्ड्रिफ सिरप को लेकर कहा है कि इसमें डायएथिलीन ग्लाइकॉल नामक जहरीले रसायन की मिलावट पाई गई है। इस कारण किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल, मेडिकल स्टोर या गोदाम में कोल्ड्रिफ सिरप व मेसर्स श्रीसन फार्मास्युटिकल की अन्य कफ सीरप दवाएं पाई जाएं तो उनका नमूना लिया जाए और वितरण तुरंत रोका जाए। सभी ब्रांडों के कफ सीरप के नमूने लेकर लखनऊ स्थित औषधि प्रयोगशाला में जांच भेजे जाएं। साथ ही दवा निर्माता इकाइयों से प्रोपलीन ग्लाइकोल (जो कफ सीरप निर्माण में प्रयुक्त होता है) के नमूने लेकर जांच के लिए भेजने के निर्देश है।