Noida News : फैक्ट्री के अंदर मृत मिला सिक्योरिटी गार्ड, जांच में जुटी पुलिस

May 23, 2024 - 20:36
Noida News : फैक्ट्री के अंदर मृत मिला सिक्योरिटी गार्ड, जांच में जुटी पुलिस
Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के सेक्टर 63 के ई- ब्लॉक में स्थित एक कंपनी में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड की आज संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 थाना सेक्टर- 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सेक्टर 63 के ई- ब्लॉक में स्थित एक फैक्ट्री में सुदेश कुमार 45 वर्ष मूल निवासी जनपद इटावा सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते थे। आज सुबह को वह कंपनी में मृत अवस्था में मिले हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। वहीं आसपास के लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
युवक ने की आत्महत्या
थाना फेस -वन क्षेत्र के हरौला गांव में रहने वाले एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि विक्की अवाना के मकान में किराए पर रहने वाले प्रमोद पुत्र प्रदीप उम्र 23 वर्ष ने आज सुबह को अपने घर पर पंखे के कुंड से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक ने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।