Noida News : शहर में एक बार फिर चोरों ने किया दर्जन भर वाहनों पर हाथ साफ़
Oct 17, 2024 - 12:11
Symbolic Image
Noida News : जनपद गौतम बुद्ध के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने दर्जन भर वाहन चोरी कर लिया थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि अंकुर कुमार पुत्र जितेंद्र ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार 11 अक्टूबर को वह रात 3 बजे के करीब अपनी मोटरसाइकिल लेकर ग्राम हैबतपुर के पास आए। उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर दी। वहां से चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है।
Noida News :
पीड़ित के अनुसार वह अपनी बहन अंकित के घर पर रुके थे। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में अनिल झा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि हैबतपुर गांव के पास से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार वह डिलीवरी बॉय का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि बीती रात को देव्पल ने थाना बिसरख मेरी वोट दर्ज कराई है कि वह सब्जी खरीदने के लिए चिपियाना बुजुर्ग गांव गए थे। इसी बीच बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया की बीती रात को हिमांशु पाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 अक्टूबर को अपनी मोटरसाइकिल कोटक महिंद्रा बैंक में खड़ी की थी, तथा वह बैंक में काम करने चले गए। इसी दौरान चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पीड़ित का कहना है कि वह घटना वाले दिन रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए एच- ब्लॉक पुलिस चौकी पर गए थे। पीड़ित के अनुसार वहां मौजूद चौकी इंचार्ज ने कहा कि आप चोरी की मुकदमा ऑनलाइन दर्ज करवाओ।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को श्रीमती अनुपम सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति राहुल सेक्टर 104 स्थित अवध होटल में काम करते हैं। पीड़िता के अनुसार वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी गए थे।उन्होंने अपनी बाइक होटल के बाहर खड़ी कर दी। इसी बीच से चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उज्जवल कुमार झा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल सलारपुर गांव के पास से अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 50 से अज्ञात बदमाशो ने एक डिलीवरी बॉय की मोटरसाइकिल और उसका बैग चोरी कर लिया है। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि बीती रात को साहिल अंसारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक कंपनी में कोरियर बॉय के रूप में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर 50 के शुभकामना अपार्टमेंट में डिलीवरी देने गए थे। उन्होंने अपार्टमेंट के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की और उसपर कोरियर का बैग रख दिया कोरियर बैग में 58 पैकेट रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि चंद्रेश कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सेक्टर 62 स्थित एक सहकारी समिति के पास खड़ी की थी। वहां से अज्ञात चोरो ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दीपेश ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी स्कूटी सेक्टर 60 से चोरी कर ली है।
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात को सौरव कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सरफाबाद गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वहां पर उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है थाना बीटा -2 के प्रभारी निरीक्षक विद्युत बल ने बताया की बीती रात को साल्वेंद्र परमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि यथार्थ हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा से अज्ञात बदमाशों नियम की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीढ़ी यथार्थ अस्पताल में काम करता है।