Noida News : एक बार फिर आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में 2 घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा इंजीनियर
Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में रहने वाला एक इंजीनियर करीब 2 घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे। रात करीब 3 बजे लिफ्ट अचानक बंद हो गई। काफी शोर मचाने के बाद भी मदद नहीं मिली। सुबह 5 बजे के करीब जब दूध वाला दूध देने आया तो उसने मदद की।
Noida News :
आरोप है कि टावर के पास कोई सुरक्षा कर्मी नहीं रहता। पीड़ित प्रशांत सिंह के अनुसार वह आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी के 9 वे फ्लोर पर परिवार सहित रहते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात को 3 बजे वह अपनी कंपनी से काम खत्म करके सोसाइटी पहुंचे। फ्लैट में जाने के लिए टावर की लिफ्ट में सवार हुए तभी लिफ्ट अटक गई। उन्होंने काफी शोर मचाया लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। पीड़ित का आरोप के अनुसार लिफ्ट में मोबाइल का नेटवर्क काम नहीं कर रहा था, तथा सुरक्षा के उपकरण नहीं लगे थे। पीड़ित के अनुसार करीब 5 बजे जब दूध वाला दूध देने आया तो उसने उनकी आवाज सुनी तथा मेंटेनेंस टीम को बुलाकर लिफ्ट को खुलवाया। पीड़ित के अनुसार लिफ्ट में उन्हें काफी घबराहट हो रही थी। ऑक्सीजन की भी कमी हो रही थी।