Noida News : दो थानों में नए प्रभारी की तैनाती

Noida News : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से दो थानों में नए प्रभारियों की तैनाती की है।
सेक्टर-49 थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी को हटाकर उन्हे साइबर थाने मे भेजा गया है। जेवर थाने में तैनात इंस्पेक्टर सुनील कुमार अब सेक्टर-49 थाने के नए प्रभारी बनाए गए हैं।
मीडिया सेल प्रभारी सुबोध कुमार को सेक्टर-24 थाने का नया प्रभारी बनाया गया। अब तक वहा पर विद्युत गोयल थाने की कमान संभाल रहे थे। वह प्रमोट होकर डीएसपी बने और उनका गैर जनपद ट्रांसफर हो गया। रिलीव होने के बाद से यह पद रिक्त था।
आईटी सेल सेंट्रल नोएडा में तैनात विजय कुमार गौतम को अतिरिक्त मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है।