Noida News : सड़क हादसे में मीडिया कर्मी की मौत

Jun 29, 2025 - 13:55
Noida News : सड़क हादसे में मीडिया कर्मी की मौत
Google Image

Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के कालिंदी कुंज के पास बीती रात को हुए एक सड़क हादसे में एक मीडिया कर्मी की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दिल्ली में रहते थे।

Police Station Thana Sector 126 Noida News : थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि फैजान उम्र 37 वर्ष दिल्ली में रहते थे। वह सेक्टर 98 में स्थित एक न्यूज़ चैनल में काम करते थे। उन्होंने बताया कि देर रात को वह अपने ऑफिस से काम करके मोटरसाइकिल पर सवार होकर कालिंदी कुंज के रास्ते दिल्ली जा रहे थे। ओखला बैराज के पास जैसे ही वह पहुंचे एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना किस वाहन से हुई यह पता नहीं चला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश कर रही है।