Noida News : कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, साथियों ने लगाया जाम
Noida News : थाना सेक्टर- 24 क्षेत्र के सेक्टर 32 में स्थित एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूर की बीती रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित आज सुबह को उक्त कंपनी में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
Police Station Sector 24 Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि राजेश पुत्र गोपाल निवासी जनपद दुमका झारखंड उम्र 41 वर्ष सेक्टर 51 स्थित एक कंस्ट्रक्शन साइट पर फीटर का काम करते थे। वह सेक्टर 32 के जेजे कॉलोनी में रहते थे। रात्रि के समय उनकी तबीयत उनके घर पर अचानक खराब हो गई। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने के चलते पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद आज सुबह को उनके साथ काम करने वाले कर्मचारी सेक्टर 32 के पास इकठ्ठे हुए तथा उन्होंने एलिवेटेड रोड के नीचे जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों उन्हें समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

