Noida News : उद्योग बंधु समिति की बैठक में उद्यमियों ने जलभराव, विद्युत कटौती, टूटी सड़कें व अतिक्रमण का उठाया मामला

Nov 29, 2024 - 14:55
Nov 29, 2024 - 15:03
Noida News : उद्योग बंधु समिति की बैठक में उद्यमियों ने जलभराव, विद्युत कटौती, टूटी सड़कें व अतिक्रमण का उठाया मामला

Noida News : सेक्टर-27 स्थित डीएम कैंप कार्यालय पर उद्योग बंधु समिति की बैठक डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान उद्यमियों ने उद्योगों से संबंधित विभिन्न समस्याओं से डीएम को अवगत कराया उद्योग बंधु समिति की बैठक में एनईए ने डीएम को उद्यमियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

Noida News :

जिले के औद्योगिक विकास में उद्यमियों का बहुत बड़ा योगदान: मनीष वर्मा


एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने यमुना विकास प्राधिकरण तथा मैसर्स सिंगारी पेपर कन्वर्टर से संबंधित मामले की जानकारी डीएम को दी। उक्त समस्याएं सुनने के बाद डीएम ने कहा कि उद्यमी को यीडा में आवंटित भूखड के संविधान परिवर्तन के विषय में विचार किया जाएगा तथा मैसर्स सिंगारी पेपर कन्वर्टर के प्रकरण पर कार्यवाही कर शासन स्तर पर भेज दिया गया है जिसका शीघ्र समाधान होगा।

बैठक के दौरान उद्यमी संगठन से जुड़े हुए अन्य प्रतिनिधियों ने जलभराव, विद्युत कटौती, ट्रैफिक जाम, ईएसआई अस्पताल निर्माण, टूटी सड़कें, अतिक्रमण जैसी समस्याओं की जानकारी दी।

 उद्यमियों की समस्याएं सुनने के बाद डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के औद्योगिक विकास में उद्यमियों का बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए उद्यमी प्रतिनिधियों के द्वारा उद्योग से जुड़ी हुई जो समस्या आज उद्योग बंधु की बैठक में रखी गई हैं। संबंधित विभाग के अधिकारी अभियान चलाकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा जनपद के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से उद्यमियों के लिए संचालित सभी योजनाओं का लाभ शासन की मंशा के अनुरूप उद्यमी बंधु तक प्रमुखता के साथ पहुंचाएं।


बैठक मे प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शिवप्रताप सिंह परमेश, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, महासचिव वीके सेठ सहित अन्य उद्यमी  उपस्थित थे।