Noida News : रामलीला और दुर्गा पूजा के दौरान गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने परिजनों से बिछड़े हुए 94 बच्चों को ढूंढकर किया सुपुर्द

Oct 4, 2025 - 12:06
Noida News : रामलीला और दुर्गा पूजा के दौरान गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने परिजनों से बिछड़े हुए 94 बच्चों को ढूंढकर किया सुपुर्द
रामलीला और दुर्गा पूजा के दौरान गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने परिजनों से बिछड़े हुए 94 बच्चों को ढूंढकर किया सुपुर्द

Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर हो रही रामलीलाओं के मंचन और रावण कुंभकरण मेघनाथ पुतला दहन संपन्न होने के के बाद नोएडा पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा कि कमिश्नरेट के तीनों जोन में 10 दिन के मेले में 94 बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए थे। सभी को पुलिस की टीम ने ढूंढकर परिजनों को सुपुर्द किया है। बच्चों को सकुशल पाकर घरवालों के चेहरे भी खुशी से खिल गए और पुलिस का आभार जताया।

Gautam Buddh Nagar Police News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के तीनों जोन नोएडा, सेंट्रल नोएडा व ग्रेटर नोएडा दशहरा को लेकर कई आयोजन किए गए। इन स्थानों पर बड़े स्तर पर रामलीला, दशहरा व दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन हुआ। नोएडा जोन में पांच जगह पर रामलीला और 99 जगह पर दुर्गा पूजा पंडाल व आठ जगह पर रावण दहन का आयोजन हुआ। इनमें सेक्टर 62, सेक्टर 21ए नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 46, सेक्टर 105 स्थित महर्षि विवि के पास हुए आयोजन में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे। मेलों में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई थीं और मेला समिति की तरफ से भी कार्यालय में भी प्राइवेट लोगों को तैनात किया गया था। इसके बाद मेले में बिछड़े बच्चों को पुलिस की टीम ने ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द किया। 

Additional Commissioner of Police, Law and Order : अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि दशहरा मेले में पुलिस की टीमों ने काफी सतर्कता से काम किया और बच्चों के परिजन से बिछडऩे की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की गई। बिछड़े बच्चों को मेला पुलिस चौकी पर लाकर घर जैसा माहौल उपलब्ध कराया गया। उसके बाद उनके परिजनों से संपर्क कर उनका सत्यापन करने के बाद बच्चों को उन्हें सौंपा गया।