Noida News : मानसिक तनाव के चलते युवक ने खाया जहर, मौत
Noida News : जनपद गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र के रूपनगर निवासी एक 24 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे उपचार के लिए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल मे भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि विशाल उम्र 24 वर्ष निवासी रूपनगर कोतवाली गाजियाबाद ने बीती रात को अपने घर पर मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जनपद गाजियाबाद पुलिस द्वारा की जाएगी।