Noida News : साइबर अपराधियों के जाल में फंसे डाक्टर, 83 हजार की हुई ठगी 

May 12, 2024 - 22:50
Noida News : साइबर अपराधियों के जाल में फंसे डाक्टर, 83 हजार की हुई ठगी 
Noida News : साइबर अपराधियों ने सेक्टर 52 में रहने वाले एक डॉक्टर को अपने झांसे में फंसा कर उनके साथ 83 हजार 700 रुपये की ठगी कर ली है। पीड़ित डॉक्टर ऑनलाइन सीमेंट का ऑर्डर कर रहे थे। इसको लेकर उन्होंने सेक्टर 24 थाने में केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी गई शिकायत डॉक्टर एसी थोमस ने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने कंस्ट्रक्शन के काम को लेकर ऑनलाइन सीमेंट की कंपनी खोज रहे थे। इस दौरान उनको इंटरनेट पर एक सीमेंट कंपनी के डीलर का फोन नंबर मिला था। जिस पर जब उन्होंने फोन किया तो बिपिन गुप्ता नाम के एक व्यक्ति से उनकी बात हुई। आरोपी ने खुद को सीमेंट कंपनी का प्रतिनिधि होने की बात कही। इस दौरान उन्होंने उससे अपने ऑफिस को वीडियो कॉल के जरिए दिखाने के लिए कहे जिस पर उन्होंने ऑफिस को दिखाने से इनकार कर दिया। हालांकि आरोपी ने उनको अपने विश्वास में लेने के लिए कुछ दस्तावेज को भेजा।
 जिसको देखने के बाद उन्होंने 540 बोरी सीमेंट का ऑर्डर कर दिया। इसके लिए उन्होंने आरोपी को 83 हजार 700 रुपये का भुगतान किया। जिसकी आरोपी ने एक रसीद भी उनके पास भेज था। पीड़ित ने बताया कि आरोपी के द्वारा दिए गए समय पर जब सीमेंट की डिलीवरी नहीं हुई। इस दौरान उन्होंने उन लोगों से बात करने की कोशिश की तो उनका नंबर बंद आया। इसके साथ ही उनके भेजे गए सारे दस्तावेज फर्जी मिले। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।