Noida News : रिटायर्ड प्रोफेसर को 7 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर साइबर अपराधियों की 1.2 करोड़ की ठगी

Noida News : नोएडा के सेक्टर 30 में रहने वाले एक रिटायर्ड प्रोफेसर को 7 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने 1.2 करोड रुपए की ठगी कर ली। अपराधियों ने उन्हें जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गाेयल के साथ व्यापारिक संबंध होने का डर दिखाया तथा उनसे ठगी की। साइबर अपराधियों ने खुद को टेलीकाम डिपार्टमेंट के अधिकारी बताकर नाम और फोन नंबर की पुष्टि की। फिर सीबीआई निदेशक, पुलिस और न्यायाधीश बनकर डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्ग से ठगी को अंजाम दिया। उन्होंने बुधवार को साइबर क्राइम थाने में मुकदमा कराया है।
Cyber Crime Police Station Noida News : साइबर क्राइम के पुलिस उपायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि पीड़ित कुंवर बुद्धिश्वर सिंह एक काॅलेज में प्रोफेसर थे। सेवानिवृत्ति होने के बाद वह सेक्टर- 30 में आकर रहने लगे। 26 अगस्त को उनके पास एक अनजान नंबर से काॅल आई। फोन करने वाले ने खुद को टेलीकाम विभाग में कार्यरत अधिकारी बताकर उनसे कुछ जानकारी ली। कुछ देर में पीड़ित के फोन पर अलग-अलग लोगों के नंबर से वाॅट्सएप और वीडियो काॅल्स आने लगे। एक वीडियो काॅल रिसीव करते ही सामने स्क्रीन पर एक अन्य ठग पुलिस की वर्दी पहनकर बैठा था। उनसे खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर कहा कि जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के साथ मनी लान्ड्रिंग केस में आपकी भी संलिप्तता मिली है। करोड़ों रुपये के हेरफेर व लोगों से धोखाधड़ी में आप नरेश के साथ शामिल थे।
उसने आगे कहा कि यदि वह पूछताछ में सपोर्ट नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। बदमाश ने बैंक खाते समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ली। योजना के तहत वीडियो में दूसरा शातिर न्यायाधीश बनकर कोर्ट रूम में बैठा था। उसने संस्थापक नरेश गोयल के नाम का जिक्र करते हुए उनके नाम पर जारी नोटिस दिखाया। इससे वह घबरा गए। अन्य सदस्य ने सीबीआई अधिकारी बनकर बुजुर्ग से कहा कि वह उसे जांच में सहयोग करें और खाते में रकम ट्रांसफर करने का दबाव बनाया।
डीसीपी ने बताया कि पीड़ित के मुताबिक, 29 अगस्त को राजेश्वरी एंटरप्राइजेज के खाते में 52 लाख रुपये, अगले दिन दोबारा 30 लाख रुपये और फिर कुछ घंटे बाद 20 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए गए। ठगो ने पीड़ित को झांसा दिया कि जांच पूरी होने तक दो से तीन दिन में रकम वापस खाते में जमा करा दी जाएगी। लेकिन, 20 दिन बाद भी रकम न मिलने पर ठगी का पता चला। डीसीपी का कहना है कि सेवानिवृत्त प्रोफेसर के खातों से गई करोड़ों की रकम का पता कर रहे हैं। बैंक से भी खातों की जानकारी मांगी है। जल्द ही गिरोह के सदस्यों को पकड़कर पर्दाफाश किया जाएगा। मालूम हो कि सितंबर 2023, में ईडी ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को करीब 538 करोड़ रुपये के घोटाले में गिरफ्तार किया था। जांच में केनरा बैंक के साथ घोटाला करने की बात सामने आई थी। इसके बाद ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य उनके नाम का इस्तेमाल शुरू कर लोगों के खाते खाली करने लगे।