Noida News : साइबर अपराधियों ने निवेश का झांसा देकर 15 दिन में ट्रांसफर करा लिए 34 लाख रुपये

Noida News : स्टॉक मार्केट और आईपीओ में निवेश का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने ग्रेटर नोएडा के दुजाना गांव निवासी एक व्यक्ति से 34 लाख रुपये की ठगी कर ली। झांसे में लेकर अपराधियों ने व्यक्ति से कुल 15 दिन में रकम ट्रांसफर कराई। सात अप्रैल को जालसाजों ने फेसबुक के माध्यम से व्यक्ति को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा। लगभग एक महीने फर्जी ट्रेनिंग देने के बाद निवेश के नाम पर रुपये ट्रांसफर करा लिया। कुछ दिन बाद व्यक्ति ने निवेश की बड़ी रकम निकालने की कोशिश तो अपराधियों ने दस लाख रुपये का सेवा शुल्क की मांग की। व्यक्ति ने तुरंत ठगी की एनसीआरपीसी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम ब्रांच की पुलिस रुपये ट्रांसफर हुए खातों के आधार पर अपराधियों की जानकारी जुटा रही है।
Noida News :
साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गौतम ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के दुजाना गांव निवासी आशीष शर्मा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सात अप्रैल को फेसबुक आईडी के माध्यम से कोरे रेडियंस क्लब 64 वाट्सएप ग्रुप से जोड़ लिया गया। राजीव शर्मा नाम का व्यक्ति ग्रुप का मेंटर था। उसमें दिन भर कोई न कोई व्यक्ति स्टॉक मार्केट और आईओ में निवेश कर मुनाफा कमाने का स्क्रीन शॉट डालते रहते थे। आशीष को जालसाजों ने लगभग एक महीने तक स्टॉक मार्केट में मुनाफा कमाने का फर्जी ट्रेनिंग दी। 13 मई को दिन बाद अमेरिका एक कंपनी का आईपीओ में निवेश किया। वहां से एक महिला ने आशीष के संपर्क कर वाट्सएप पर जानकारी देने लगी। महिला ने कहा हमारी कंपनी सेबी और आरबीआई के निर्देशानुसार काम करती है। कंपनी के सारे खातों की देखरेख आरबीआई खुद करती है। इससे आपको कभी संदेह लगे तो मुझसे संपर्क करिएगा। इस बातों के झांसे में आकर आशीष ने विभिन्न खातों में 34 लाख 51 हजार 330 रुपये जालसाजों को ट्रांसफर कर दिए।