Noida News : गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश गिरफ्तार

Noida News : थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बीती रात को गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। इसके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं।
Police Station Sector 39 Noida News : थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने इम्तियाज नामक बदमाश को बोटैनिकल गार्डन के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित था। इसके खिलाफ वर्ष 2024 में थाना सेक्टर 39 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसके पास से देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। इसके खिलाफ पूर्व में चोरी, लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।