Noida News : घर के बाहर से क्रेटा कार चोरी
Noida News : थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-53 से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर के बाहर से उनकी क्रेटा कार चोरी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि गौरव शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 53 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने 22 मई की रात को उनके घर के बाहर से उनकी क्रेटा कार चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में विष्णु गोपाल सिंगला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी स्कूटी लेकर सेक्टर 11 के मार्केट में आए थे। वहां पर स्कूटी खड़ी करके होम्योपैथिक दवा की दुकान पर दवाई खरीदने गए। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उनकी स्कूटी चोरी कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।