Noida News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 सितंबर को गाजियाबाद और नोएडा के दौरे पर

Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 सितंबर को गाजियाबाद और नोएडा के दौरे पर रहेंगे। गाजियाबाद में वह हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ रमेश चंद तोमर की पुस्तक का भी विमोचन होगा। पूर्व सांसद डॉक्टर तोमर ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक पुस्तक लिखी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से पुस्तक के विमोचन के लिए समय मांगा था। उनके अनुसार जिला प्रशासन ने उन्हें सूचना दी है कि 19 सितंबर को मुख्यमंत्री गाजियाबाद आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना पर गाजियाबाद जिला प्रशासन में उनके कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आएंगे। वह इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में लगने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी विभाग के प्रमुख सचिव भी शामिल होंगे। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने बैठक की तैयारी शुरू कर दी है। आज शाम को पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने सीएम के कार्यक्रम के मद्देनज़र एक्सपो मार्ट में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सकुशल बनाने के लिए पुख्ता तैयारी की जाए। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, जिला प्रशासन के अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग ने कुछ दिन पूर्व जारी एक प्रेस नोट में बताया था कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का उद्घाटन करगें।
एक्सपो सेंटर में 25 सितंबर से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण का आगाज होगा। 29 सितंबर तक जारी रहने वाले मेले की तैयारी में प्रदेश सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों पर नजर रख रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर में ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे और करीब दो घंटे तक समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में सभी विभाग के प्रमुख सचिव के साथ प्रशासन समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। अगर प्रधानमंत्री का आना तय हो जाता है तो 19 के बाद सीएम 24 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आएंगे और 25 सितंबर तक यहां रहेंगे। अधिकारियों के मुताबिक अभी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन उनके आने के हिसाब से ही तैयारी की जा रही है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और ट्रेड शो के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी 1500 से अधिक पुलिसकर्मियों पर होगी। इनमें डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, निरीक्षक और उप निरीक्षक से लेकर सिपाही तक शामिल होंगे। वहीं पीएसी की 7 कंपनियां भी तैनात रहेंगी। प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर से आने की उम्मीद है लेकिन पुलिस व प्रशासन ने सड़क मार्ग से आने की भी तैयारी पुख्ता कर ली है।