Noida News : कंपनी में निवेश करवाकर मोटा मुनाफा के नाम पर 80 लाख रुपए की ठगी
Noida News : थाना सेक्टर 24 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन लोगों ने एक कंपनी में निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर उनसे 80 लाख रुपए की ठगी कर ली है।
Noida News :
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि राहुल कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रतीक गौरी तथा प्रतीक द्विवेदी आदि उसके पास आते -जाते थे। इन लोगों ने उनसे कहा कि उन्होंने एक कंपनी शुरू की है। पीड़ित के अनुसार उन्होने उसे अपने झांसी में लिया तथा कहा कि वे लोग बिटकॉइन की तरह ही डिजिटल करेंसी जारी करने जा रहे हैं। तथा इस व्यवसाय में उन्हें काफी फायदा होगा। पीड़ित के अनुसार आरोपियो ने अपने जाल में फंसाकर उनसे 80 लाख रुपए निवेश करवा लिया, लेकिन अब वे ना तो उनका फोन उठा रहे हैं और ना ही उनकी रकम वापस कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।