Noida News : जनपद गौतमबुद्व नगर में परिवहन और खनन विभाग ने दो माह के दौरान विशेष अभियान चलाकर ओवरलोड व अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 357 ओवरलोड वाहनों के चालान कर 271 वाहनों को बन्द कर दिया। इन ओवरलोड वाहनों से लगभग प्रशमन शुल्क 168 लाख 28 हज़ार रुपए वसूला किया गया है।
एआरटीओ प्रवर्तन डा. उदित नारायण ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों क्रम में जनपद में ओवर लोड संचालित वाहनों और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन के विरुद्ध अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में निरंतर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के जनवरी एवं फरवरी माह में चलाये गये राजस्थान व हरियाणा से रोडी, गिट्टी, रेता आदि लादकर जनपद गौतमबुद्ध नगर आने वाले एवं अन्य 357 ओवरलोड वाहनों के चालान कर 271 वाहनों को बन्द करने की कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में यह कार्यवाही इको टेक-1, डीएनडी कालिंदी कुंज, चार मूर्ति, सिरसा कट, बिसरख, बादलपुर, नालेज पार्क सहित जनपद के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग समय पर की गई। इस दौरान वाहनों में ओवर लोड माल परिवहन के अतिरिक्त कई वाहनों में पंजीयन चिन्ह अस्पष्ट न होने और निर्माण सामाग्री, त्रिपाल से ढका न होने, रेफ्लेक्ट न लगा होने, फिटनेस/परमिट प्रमाण-पत्र न होने व कर न जमा होने के कारण प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। इस अभियान के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन डॉ उदित नारायण, अभिषेक कनौजिया, विपिन चौधरी, जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी, यात्री कर अधिकारी राजेश मोहन, के जी संजय सहित पुलिस और प्रवर्तन कर्मी शामिल रहे।
उन्होंने बताया कि ओवरलोड वाहनों पर लगभग प्रशमन शुल्क 168 लाख 28 हज़ार वसूलने के साथ ही सभी चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स निलंबन और परमिट निलंबन की संस्तुति की गई।
एआरटीओ प्रवर्तन ने वाहन स्वामियों से अपील करते हुए कहा है कि ओवर लोडिंग से वाहन का सन्तुलन बिगड़ता है, इससे सड़क हादसों की संभावना बढती है, सड़कों के मरम्मत पर व्यय बढता है। गाड़ी के टायर व इंजन की आयु कम हो जाती है, प्रदूषण बढ़ता है, यह नुकसानदायक है, अतः ओवर लोडिंग न करें।