Noida News : डे -केयर की संचालिका और केयरटेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज | 15 माह की बच्ची के साथ मारपीट कर जांघ पर दांत से काटने का आरोप

Noida News : थाना सेक्टर 142 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 15 महीने की बेटी एक डे- केयर में 2 घंटे के लिए लर्निंग के लिए जाती है। महिला का आरोप है कि वहां की केयरटेकर ने उसके साथ मारपीट कर उसके जांघ पर दांत से काट लिया।
Police Station Sector 142 Noida News : पीड़िता के अनुसार जब उसने इस बात की शिकायत डे केयर के प्रमुख से की तो उन्होंने भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकी दी। थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता मोनिका की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने डे केयर के संचालक चारु और सोनाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।