Noida News : हादसे के बाद फरार बस चालक गिरफ्तार

Jun 15, 2024 - 10:23
Noida News : हादसे के बाद फरार बस चालक गिरफ्तार
Symbolic image

Noida News : बेकाबू बस से मोमोज के ठेले पर काम करने वाले तीन नेपाली नागरिकों को कुचलकर फरार होने वाले आरोपी चालक को सेक्टर-113 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो अन्य घायलों का अभी भी उपचार चल रहा है।

Noida News : 

 पुलिस के मुताबिक मथुरा के भगत सिंह सेक्टर-118 स्थित श्रीराम अपार्टमेंट की दीवार के किनारे मोमोज का ठेला लगाते हैं। नेपाल देश के रहने वाले दीपक, सुशील और पवन ठेले पर काम करते थे। 11 जून को एक तेज रफ्तार बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए ठेले में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायल हो गए। हादसे में दीपक की मौत हो गई थी। घटना के बाद बस चालक लखीमपुर खीरी निवासी रोहित फरार हो गया था। मुखबिर से मिली सूचना पर उसे पुलिस ने पकड़ लिया है।