Noida News : बिल्डर के कर्मचारियों ने लूट की दी झूठी सूचना, भाई समेत गिरफ्तार ,17 लाख रुपए बरामद

Sep 17, 2024 - 15:10
Noida News : बिल्डर के कर्मचारियों ने लूट की दी झूठी सूचना, भाई समेत गिरफ्तार ,17 लाख रुपए बरामद

Noida News : एक बिल्डर के पास काम करने वाले कर्मचारी ने लाखों रुपए के गबन करने की इरादे से लूट की झूठी सूचना दे दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कर्मचारी और उसके भाई को गिरफ्तार कर उसके पास से 17 लाख रुपए बरामद कर लिया है।

Noida News : 

 पुलिस उपयुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया कि अतुल अग्रवाल ने थाना सेक्टर 126 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका सेक्टर 18 में ऑफिस है। अतुल अग्रवाल का प्रकाश डेवलपर्स के नाम से बिल्डर का काम है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनके यहां काम करने वाला रोहित भाटी निवासी दादरी 17 लाख रुपए लेकर कंपनी के काम से आज जा रहा था। उसने कंपनी के लोगों को सूचना दी की हथियारबंद बदमाशों ने उसे 17 लाख रुपए हाजीपुर अंडरपास के पास से लूट लिया है। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने जब जांच की तो रोहित के बयान में विरोधाभास आया। शक होने पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने मालिक के पैसे हड़पने की नीयत से लूट की झूठी योजना बनाई थी। इस घटना में उसका भाई राहुल भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रोहित और राहुल दोनो को गिरफ्तार करके इनके पास से कथित तौर पर लूट गए 17 लाख रुपए बरामद कर लिया है।