Noida News : बाइक सवार बदमाशों ने मीडिया कर्मी से मोबाइल फोन लूटा
Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल फोन लूट लिया। वहीं थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के गले से अज्ञात बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि अमन कुमार पुत्र बच्चा सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक मीडिया हाउस में संपादक के रूप में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने 20 जून की रात को उनसे उनका मोबाइल फोन लूट लिया। घटना उस समय हुई जब वह ऑफिस से निकलकर घर जा रहे थे। तभी बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं थाना सेक्टर 113 में अरुण त्यागी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने सर्फाबाद गांव के पास से उनके गले से सोने की चेन लूट लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।