Noida News : नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में प्राधिकरण का चला बुलडोजर, 21 करोड़ों की भूमि अतिक्रमणमुक्त

Apr 8, 2025 - 17:27
Noida News : नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में प्राधिकरण का चला बुलडोजर, 21 करोड़ों की भूमि अतिक्रमणमुक्त

Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को ग्राम सलारपुर में अधिसूचित जमीन पर अवैध एक कब्जाधारी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 21 सौ वर्ग मीटर जमीन पर बुलडोजर चलाकर लगभग 21 करोड़ की भूमि को कब्जाधारी के चंगुल से बचा लिया।

 इस दौरान कुछ लोगों ने प्राधिकरण की इस कार्रवाई का विरोध करने का प्रयास किया। जो पुलिस बल देखकर भाग गए। नोएडा प्राधिकरण द्वारा अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ की जा रही है कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।


नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने प्राधिकरण के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगया जाए। जहां पर भी अवैध निर्माण या कब्जा किया गया है। उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।

उक्त निर्देशों के क्रम में नोएडा प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर विभिन्न लोगों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमणों के खिलाफ आज प्राधिकरण के वर्क सर्किल-8 क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सलारपुर में सघन अतिक्रमण अभियान चलाकर नोएडा की अधिसूचित भूमि खसरा संख्या-583 पर बिजेंद्र भड़ाना निवासी सलारपुर द्वारा लगभग 21 सौ वर्ग मी भूमि पर बाउंड्रीवाल कर अवैध निर्माण किया जा रहा था।

जिसे वर्क सर्किल-8 व प्राधिकरण पुलिस द्वारा मिलकर संयुक्त रूप से ध्वस्त कर दिया गया। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 21 करोड़ रुपए बताई जा रही है।


नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यवाही से पूर्व प्राधिकरण के अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर अवैध निर्माण न करने करने का नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद भी यहां पर अवैध भवन निर्माण का कार्य जारी रहा

 उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण के विरुद्ध बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा है कि नोएडा के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है।