Noida News : थाना सेक्टर 113 में नोएडा प्राधिकरण के सहायक संबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोग सोरखा गांव स्थित प्राधिकरण की अधिग्रहित और कब्जा प्राप्त जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं।
Noida News :
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात को नोएडा विकास प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक विनीत कुमार शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है की सोरखा गांव के खसरा नंबर 204 नोएडा प्राधिकरण द्वारा अर्जित और अधिसूचित भूमि है।इस पर युसूफ, युनुस द्वारा मिट्टी का भराव करके दुकान बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके कार्य को रोका गया लेकिन ये लोग चोरी छुपे कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।