Noida News :  पांच सितारा होटल में रुके युवक को बेहोश कर लैपटॉप मोबाइल फोन लूटा, खाते से निकल 47 हजार की रकम

Nov 23, 2024 - 10:18
Noida News :  पांच सितारा होटल में रुके युवक को बेहोश कर लैपटॉप मोबाइल फोन लूटा, खाते से निकल 47 हजार की रकम
Google Image
Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 55 स्थित रेडिसन होटल में रुके एक व्यक्ति के कमरे में घुसकर एक व्यक्ति ने उसे बेहोश कर दिया तथा उसका लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि लूट कर फरार हो गया। आरोपी ने पीड़ित के खाते से 47 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया। पीड़ित का आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की रिपोर्ट  दर्ज नही की। उसे ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की सलाह दी गई। पीड़ित ने बीती रात को घटना की रिपोर्ट थाना सेक्टर 58 में दर्ज कराई है।
Noida News :
 दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले जतिन जग्गी ने बताया कि वह अपने ऑफिशियल काम से सेक्टर 55 स्थित रेडिशन होटल में 2 नवंबर को रूकने के लिए आए थे। उन्होंने अपने कार्यालय का लैपटॉप और मोबाइल फोन पोर्टल एप का उपयोग करते हुए रोहिणी स्थित अपने घर से अपने होटल में मंगवाया था। पीड़ित के अनुसार 2 नवंबर को शाम 4 बजे के करीब उन्हें समान डिलीवर कर दिया गया। इसी बीच एक व्यक्ति का फोन आया। जिसने कहा कि वह पोर्टर कंपनी का है, तथा उनका लैपटॉप का चार्जर देना भूल गया है। वह लैपटॉप का चार्जर देने के बहाने उनके कमरे में पहुंचा। उन्होंने बताया कि आरोपी उनके कमरे में आकर पीने के लिए पानी मांगा। पीड़ित के अनुसार जैसे ही उन्होंने आरोपी को पीने के लिए पानी की बोतल देने का प्रयास किया, इसी बीच उसने उनके मुंह को कपड़े से ढक दिया, तथा वह बेहोश हो गए। उन्हें अगले दिन सुबह 8 बजे होश आया। जब वह उठे तो उन्हें पता चला कि उनके होटल के कमरे से बदमाश लैपटॉप,2 मोबाइल फोन आदि लूटकर भाग गया है। पीड़ित के अनुसार उन्होंने उसी समय पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर आई। पुलिस के लोगों ने उन्हें सलाह दिया कि आप ही ई-एफआईआर दर्ज करवाओ। आपका मुकदमा सीधे थाने में दर्ज नहीं हो सकता। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसके मोबाइल फोन के माध्यम से उसके खाते से 47 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया। पीड़ित के अनुसार आरोपी उसका लैपटॉप, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आइसीआइसीआइ बैंक का एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि  लूटकर फरार हो गए।
 इस बाबत पूछने पर थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि होटल  में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।