Noida News : दिल्ली एनसीआर के 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार, 10 मोबाइल फोन व चाकू बरामद

Oct 15, 2024 - 17:42
Oct 15, 2024 - 18:03
Noida News : दिल्ली एनसीआर के 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार, 10 मोबाइल फोन व चाकू बरामद

Noida News : दिल्ली एनसीआर में भीड़भाड़, मेला व बाजार आदि स्थानों से कीमती सामान के साथ-साथ मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक गिराह के 6 शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी किये गये 10 मोबाइल फोन, 2 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त होने वाला एक टैम्पू बरामद किया है। अभियुक्त एक गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम देने में माहिर है।

Noida News : 

बदमाशों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने आज लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से थाना क्षेत्र के एच ब्लाक सेक्टर-22 नोएडा के पास से 6 अभियुक्त सोनू उर्फ शानू पुत्र स्व. सईद, मौ. अकरम पुत्र मौ. सुलेमान, शाहीद पुत्र अब्दुल, अभिषेक पुत्र राजकुमार, ऋषि पुत्र रामरतन तथा तुषार पुत्र बबलू को गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि अभियुक्तगण भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे मेला, साप्ताहिक बाजार, मार्केट आदि में योजना बनाकर ऑटो से नोएडा आते है और सभी लोग एक साथ घुसकर उनको जो भी आसान टारगेट लगता है, उसको देख लेते है। ये लोग उसके चारो तरफ खडे-होकर उनमें से कुछ लोग टारगेट को बातों में उलझाकर या उसका ध्यान भटकाकर उसकी जेब या बैग में से मोबाइल फोन को निकाल लेते है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त मोबाइल चोरी की घटनायें पूरे एनसीआर क्षेत्र में करते है। अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि उनसे बरामद हुए मोबाइल फोन मेले, साप्ताहिक बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों से रैकी करके चोरी किये गये थे