Noida News : नोएडा में पीवीवीएनएल के एमडी ने फोनरवा संग की बैठक, शहर की बिजली व्यवस्था चर्चा

Nov 22, 2025 - 17:41
Noida News : नोएडा में पीवीवीएनएल के एमडी ने फोनरवा संग की बैठक, शहर की बिजली व्यवस्था चर्चा
  Noida News : नोएडा वासियों को बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान कराने के मकसद से शनिवार को सेक्टर-52 स्थित फोनरवा कार्यालय में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) के प्रबंध निदेशक (एमडी) रवीश गुप्ता, चीफ इन्जीनियर नोएडा संजय जैन व अन्य बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों संग बैठक हुई। बैठक में नोएडा शहर की बिजली व्यवस्था पर चर्चा कर फीडबैक लिया।
 फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने विगत दिनों में नोएडा शहर की सुधरी बिजली व्यवस्था के लगातार सुधारीकरण के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए रवीश गुप्ता को धन्यवाद देते हुए कहा कि नोएडा एक विश्व स्तरीय शहर है। यहां बिजली के अधुनिकरण के लिए अभी विभाग को बहुत प्रयास करने शेष है। जिससे कि शहर को विशेषकर बारिश, गर्मी व आंधी आदि के समय में पावर कट का सामना ना करना पडे़। इस संबंध में बिजली विभाग को लगातार प्रयास जारी रखने की आवश्यकता है।

 इस दौरान 15 नवम्बर से जिले में शासन द्वारा लागू की गई नई व्यवस्था की व्यापक जानकारी के लिए सभी आरडब्ल्यूए के साथ संबंधित एसडीओ व इन्जीनियर की मीटिंग कराने का भी फोनरवा अध्यक्ष द्वारा निवेदन किया गया। इसके साथ ही शहर की सभी 11 केवीए की एलटी लाइनों को जल्द-से-जल्द अंडर ग्राउंड कराने का अनुरोध किया गया।

 प्रबंधन निदेशक रवीश गुप्ता ने बैठक में फोनरवा एग्जीक्यूटिव कमेटी द्वारा अवगत कराये गये सभी बिन्दुओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका जल्द-से-जल्द निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

वहीं चीफ इंजीनियर संजय जैन ने बताया कि नोएडा शहर की बिजली व्यवस्था के आधुनिकीकरण के लिए लगातार शासन द्वारा मिल रहे दिशा-निर्देशों के तहत कार्य चल रहा है वर्तमान में एनजीटी के निर्देशों के मद्देनजर खुदाई के कार्यों पर रोक है। जैसे ही एनजीटी की रोक समाप्त होगी, जो भी कार्य रूक गये है वह कार्य पुनः शुरू हो जायेंगे।

 बैठक में विजय भाटी, त्रिलोक शर्मा, दिनेश भाटी, देवेन्द्र चौहान, अशोक मिश्रा, जीएच सचदेवा, विरेन्द्र नेगी, कोसिंदर यादव, प्रदीप वोहरा, अशोक शर्मा, सुमित कुमार, भूषण शर्मा, देवेन्द्र यादव, राजेश सिंह, ह्रदेश गुप्ता सहित अन्य आरडब्ल्यूए के लोग मौजूद रहे।