NOIDA NEWS : बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में ठाकुर राजेन्द्र सिंह सोलंकी की घोषणा
Noida News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर राजेन्द्र सिंह सोलंकी के समर्थन में गुरूवार को ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर स्थित संतोष फार्म हाउस में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी पश्चिम उप्र एवं उत्तराखण्ड समुसुददीन राईन व प्रभारी मेरठ सहारनपुर, बरेली व मुरादाबाद मण्डल राजकुमार गौतम रहें।
बहन मायावती ने समाज में भाईचारे का दिया संदेश: समसुददीन राईन
Noida News : कार्यकर्ता सम्मेलन में समसुददीन राईन ने कहा कि बसपा सर्वसमाज में भाईचारा बनाकर सर्वजन हिताय की नीति पर काम करती है। पार्टी में सभी वर्गों को भागीदार देकर बहन मायावती ने समाज में भाईचारे का संदेश देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता बहन मायावती के शासनकाल को याद कर रही है। आगामी चुनाव में जनता बसपा के प्रत्याशी की जीत पर अपनी मुहर लगायेंगे।
बसपा प्रमुख ने स्थानीय व्यक्ति को टिकट देकर क्षेत्र का बढ़ाया मान: राजकुमार
Noida News : राजकुमार गौतम ने बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह सोलंकी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुट जाने की अपील की तथा बसपा प्रमुख मायावती द्वारा स्थानीय व्यक्ति को टिकट देकर क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
ठाकुर राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने मायावती का जताया आभार
Noida News : प्रत्याशी बनाये जाने पर ठाकुर राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने बसपा प्रमुख बहन कु. मायावती का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें पार्टी का लोकसभा प्रत्याशी बनाकर क्षेत्र की जनभावनाओं तथा क्षत्रीय समाज सहित सर्वसमाज का मान सम्मान बढ़ाया है। पार्टी की नीति क्षेत्र के विकास को समर्पित रही है। यह लोकसभा क्षेत्र बसपा प्रमुख मायावती का गृह क्षेत्र है, बहन जी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है उस पर खरा उतरने का सदैव प्रयास करता रहूंगा तथा क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में सदैव उनके साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, पार्टी के नेताओं तथा क्षेत्र के सभी प्रमुख हस्तियों का कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया।
सम्मेलन में एक मंच पर नजर आये कार्यकर्ता व नेता
Noida News : कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विशिष्ट अतिथि सतपाल पेपला, कुलदीप जाटव, मेघानन्द जाटव, बालकराम, नरेन्द्र मोहित, रवि जाटव, यशपाल सिंह प्रभारीगण मेरठ मण्डल, करतार नागर पूर्व राज्यमंत्री, अजीत पाल पूर्व राज्यमंत्री, सतवीर नागर पूर्व प्रत्याशी लोकसभा, मनवीर भाटी पूर्व प्रत्याशी दादरी, ठाकुर रविन्द्र भाटी, ठाकुर प्रताप सिंह फौजी, जिला कार्यकारिणी गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर विधान सभा प्रभारीगण एवं विधान सभा अध्यक्ष जेवर, दादरी, नोएडा, सिकन्द्राबाद तथा खुर्जा विधान सभा अपनी-अपनी विधान सभा से हजारों कार्यकताओं के साथ सम्मेलन में शामिल हुए। इसके अलावा रफीक फडडा चेयरमेन खुर्जा, हरेन्द्र शर्मा पूर्व चेयरमेन विलासपुर, तफसीर आलम विलासपुर, दीनू अटटा, इकराम, विनोद शर्मा, चन्द्रपाल सोलंकी राजपूत सभा खटाना, योगेन्द्र चौधरी चैरौली, सुरेन्द्र नाथ सिंह, जेपी अमन, लक्ष्मण तिवारी आदि प्रमुख लोग अपने समर्थकों के साथ बसपा के सम्मलेन में सम्मिलित हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर नरेश गौतम ने तथा संचालन ओमप्रकाश कश्यप द्वारा किया गया। इस मौके पर बसपा प्रमुख मायावती के आदेशानुसार पश्चिम के प्रभारी समसुददीन राईन द्वारा गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के लिए होने जा रहे आम चुनाव में बतौर प्रत्याशी ठाकुर राजेन्द्र सिंह सोलंकी के नाम की घोषणा की गयी