Loksabha election : मुस्लिम समाज ने राजेंद्र सिंह सोलंकी को दिया समर्थन
Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर 26 अप्रैल को बसपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान खुर्जा में मुस्लिम समाज की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह सोलंकी का भव्य स्वागत कर उन्हें समाज की तरफ से पूर्ण समर्थन दिया गया। इस दौरान रफीक फड्डा (पूर्व चेयरमैन खुर्जा), सफीक राईन, मंसूर खान सहित मुस्लिम समाज के अन्य वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।
Greater Noida News :
गौतमबुद्ध नगर के विधानसभा नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा तथा सिकन्दराबाद में बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी को सर्व समाज के लोगों का समर्थन प्राप्त हो रहा है। आज राजेंद्र सिंह सोलंकी ने कासना, बल्लूखेड़ा, मेहंदीपुर बांगर, रबूपुरा, जहांगीरपुर व नंगलिया जेवर और आरआर जेवर में मतदाताओं से जनसंपर्क कर 26 अप्रैल को बसपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कासना में आयोजित कार्यक्रम में पिछले 10 सालों में भाजपा के राज में क्षेत्र में समस्याएं कम होने की बजाय बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। क्षेत्र के किसान, मजदूर, युवा, व्यापारी, महिलाएं तथा अल्पसंख्यक सभी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद इसी तरह बना रहा तो चुनाव बाद सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।