Lok Sabha Election 2024 : लोकतंत्र के पर्व में बुद्धिजीवों का शहर हुआ फेल, कुछ बुथ पर मात्र 4.81 प्रतिशत हुआ मतदान

May 3, 2024 - 12:25
Lok Sabha Election 2024 : लोकतंत्र के पर्व में बुद्धिजीवों का शहर हुआ फेल, कुछ बुथ पर मात्र 4.81 प्रतिशत हुआ मतदान
symbolic Image
Noida News : उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर शहर जहां एक तरफ जहां एजुकेशन हब, पढ़े-लिखे लोगो का शहर और औद्योगिक केंद्र माना जाता है, वहीं पर यहां रहने वाले लोग लोकतंत्र के पर्व को महत्व देते हुए नजर नहीं आते हैं। आलम यह है कि उत्तर प्रदेश के प्रवेश द्वार के रूप में शुविख्यात इस जनपद के एक बुथ पर मात्र 4.81 प्रतिशत ही मतदान हुआ। यहां की सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने जहां खुलकर मतदान किया वहीं सेक्टर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग मतदान करने में मायूस दिखे। 
 जनपद गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा चुनाव के बाद जारी किए गए आंकड़े के अनुसार 26 अप्रैल को जनपद में हुए मतदान में 53.66 फ़ीसदी मतदान हुआ। लोकसभा सीट की पांचो विधानसभा में से नोएडा में सबसे कम 46.97 प्रतिशत मतदान हुआ, नोएडा के 2717 बुथो में सबसे सर्वाधिक मतदान सेक्टर 79 स्थित इलाइट होम ग्रीन सोसाइटी के बूथ नंबर 532 पर हुआ। यहां पर 89.49 फीसदी  वोट पड़े, जबकि गौतम बुद्ध नगर के बहू चर्चित जेवर विधान सभा क्षेत्र के गांव रन्हेरा के एक बूथ पर मात्रा 4.81 और दूसरे पर 5.5 प्रतिशत मतदान हुआ। दादरी विधानसभा क्षेत्र के शारदा विश्वविद्यालय के एक बूथ पर सबसे कम मतदान हुआ। यहां पर 14.14 प्रतिशत मतदान हुआ।
Noida News :
 जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर 79 स्थित इलाइट गोल्फ ग्रीन क्लब हाउस के मतदान केंद्र पर 89.49 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मेरी एंजन  पब्लिक स्कूल में बने बुथ पर 22.85 प्रतिशत मतदान हुआ। वही सेक्टर 11 के झुंडपुरा गांव के सामुदायिक केंद्र पर बने बुथ पर 25.42 प्रतिशत मतदान हुआ। दादरी विधानसभा क्षेत्र के मोमना थल गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय पर बने मतदान केंद्र में 88.62 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम शारदा विश्वविद्यालय में बने मतदान केंद्र पर 14.14 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं जेवर विधानसभा क्षेत्र के नगला पदम सिंह गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने बुथ पर 77. 64 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि ग्राम रन्हेरा में बने बुथ पर 4.8 प्रतिशत मतदान हुआ। सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय जैतपुर में बने मतदान केंद्र पर सबसे ज्यादा 83.78 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय चिड़ावा में बने मतदान केंद्र पर सबसे कम 46. 65 प्रतिशत मतदान हुआ। खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के सुल्तानपुर प्राथमिक विद्यालय में बने बुथ पर सबसे ज्यादा 79.33 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि आदर्श शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में बने बुथ पर सबसे कम 35.13 प्रतिशत मतदान हुआ।
 लोकतंत्र के पर्व पर हाइटेक सिटी के मतदाताओं की मायूसी के कई मायने  लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन ने मतदाताओं को ठीक तरीके से जागरूक नहीं किया। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि किसानों की समस्याएं, फ्लैट्स बायर्स की समस्या चुनाव पर भारी पड़ी। जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार गौतम बुद्ध नगर लोक सभा सीट पर चुनाव की ड्यूटी में लगे 1214 अधिकारी और कर्मचारियों ने पोस्टल बैलट या इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) के जरिए मतदान किया। जिस मतदान केंद्र पर ड्यूटी थी वहीं इन कर्मचारियों ने मतदान किया। 1077 कर्मचारियों ने पोस्ट बैलेंस से मतदान करने की इच्छा जताई थी। पोस्ट बैलेट से मतदान करने के लिए प्रशिक्षण स्थल व विकास भवन में 16 से 22 अप्रैल तक सुविधा केंद्र बनाया गया था।
Lok Sabha Election 2024 :
कानूनी डंडे ने किया काम, सोसाइटियों में हुआ बंपर मतदान
 नोएडा के सेवेन एक्स सोसाइटियों ने लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर भागीदारी की। यहां के विभिन्न बुथो पर जमकर मतदान हुआ। नोएडा के 7 एक्स के नाम से मशहूर सेक्टर 79, सेक्टर 78, सेक्टर 74, 75 आदि की सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर रिकार्ड मतदान 89.49 प्रतिशत इलाइट गोल्फ ग्रीन सोसाइटी में बने हुए मतदान केंद्र पर हुआ। सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू प्रथम सोसायटी के मतदान केंद्र पर  61 प्रतिशत, अंतरिक्ष गोल व्यू -दो सोसाइटी में 58 प्रतिशत, हाइड पार्क सेक्टर 78 सोसाइटी के मतदान केंद्र पर 71 प्रतिशत,प्रतीक विस्टेरिया सेक्टर 77 सोसाइटी में 78 प्रतिशत,  महागुन मंथन सेक्टर 78 सोसाइटी में बने भूत पर 66 प्रतिशत,एलाइट होम सेक्टर 77 में बने बुथ पर 69 फीसद, सेक्टर 76 स्थित आदित्य सेलिब्रिटी सोसाइटी में बने बुथ पर 67 प्रतिशत तथा सेक्टर 76 के सेठी मैक्स रॉयल सोसाइटी में बने बुथ पर 69 प्रतिशत मतदान हुआ।
 बताया जाता है कि इन सोसाइटियों में हुए बंपर मतदान के पीछे पुलिस की सूझबूझ काम आई। इन सोसाइटी में रहने कुछ खुराफाती लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 107/ 116 के तहत कार्रवाई की थी। भाजपा के कुछ नेताओं ने पुलिस के अधिकारियों से शिकायत की थी कि पुलिस के कार्रवाई के चलते मतदाता मायूस हैं। लेकिन पुलिस की यह मेहनत रंग लाई और जो खुराफाती थे वे कानून के डंडे से डर कर भयभीत हो गए, और सभी लोगों ने खुलकर मतदान किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोसाइटी में रहने वाले कुछ खुराफाती लालच और आपसी मतभेद के चलते चुनाव के दिन गड़बड़ी कर सकते थे। इसको ध्यान में रखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी। 107/ 116 की कार्रवाई के बाद कुछ भाजपा नेताओं ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। लेकिन पुलिस की यही करवाई रंग लाई तथा निर्वाचन के समय निर्वाध रूप से मतदान हुआ, और जिस थाना प्रभारी क्षेत्र में मतदान कम होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी ,उस क्षेत्र में गौतम बुध नगर लोकसभा सीट का सर्वाधिक मतदान हुआ।