Greater Noida news : निर्माणाधीन मकान से लाखों का सामान चोरी

Apr 16, 2024 - 10:54
Greater Noida news : निर्माणाधीन मकान से लाखों का सामान चोरी
Symbolic Image
Greater Noida news : थाना बीटा- दो में प्रदूषण विभाग के एक अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके निर्माणाधीन  मकान पर धावा बोलकर  चोरों ने वहां से लाखों रुपए कीमत का सामान और वहां सो रहे मजदूरों का मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida news :
 थाना बीटा- 2 के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ब्रह्मदेव शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि स्वर्ण नगरी के डी ब्लॉक में उनका मकान निर्माणाधीन है। पीड़ित के अनुसार  चोरों ने 12 अप्रैल की रात को वहां पर धावा बोला तथा वहां से उनके मकान के तीनों फ्लोर पर लगे बिजली की वायरिंग काटकर चोरी कर ली। चोर  वाइब्रेटर मशीन की मोटर तथा वहां सो रहे मजदूरों का मोबाइल फोन भी चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
  पीड़ित ब्रह्मदेव शर्मा ने बताया कि चोरों ने उनके घर पर दो दिन  चोरी की है। पहली बार 11 अप्रैल को आए तथा दूसरी बार 12 अप्रैल को आए। उनके अनुसार उनके मकान से कुछ दूर पर रहने वाले एक अन्य व्यक्ति के घर पर भी धावा बोलकर चोरों ने मकान के अंदर लगी बिजली की वायरिंग काट ली। इसी बीच वे लोग जाग गए तथा चोर मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन मकान में हो रही चोरी की घटनाओं के चलते स्वर्ण नगरी में मकान बनाने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है।