Greater Noida News : पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Apr 14, 2025 - 12:08
Greater Noida News : पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Greater Noida News : थाना सूरजपुर पुलिस ने सोमवार सुबह को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों के पैर में लगी है।

 Greater Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस सोमवार की सुबह को तिलपता गोल चक्कर के पास चैकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया। बदमाश रूकने की बजाए वहां से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगे।

उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अरमान उर्फ गब्बर पुत्र अयूब निवासी जनपद मेरठ तथा विशाल पुत्र रामनिवास निवासी जनपद संभल के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीसीपी ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने दो देशी तमंचे, कारतूस ,लूट में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल तथा विभिन्न जगहों से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाशो पर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं।