Greater Noida News : सिक्योरिटी गार्ड ने अपने साथियों संग मिलकर कंपनी से किया लाखों का सामान चोरी
Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क में एक कंपनी के एचआर मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके यहां काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी साथियों के साथ मिलकर उसके गोदाम से लाखों रुपए कीमत का सामान चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Knowledge Park Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को इंद्र बहादुर पुत्र शिव पूजन यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 155 स्थित एक कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर काम कर रहे है। पीड़ित के अनुसार उनकी कंपनी से वहां पर पूर्व में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाले अभिषेक कुमार और उसके साथियों ने लाखों रुपए कीमत के अल्मुनियम फाॅयल, नायलॉन फिल्म और अन्य सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

