Greater Noida News : निजी कंपनी की बस में लगी आग, जलकर हुई खाक

Sep 18, 2025 - 13:19
Greater Noida News :  निजी कंपनी की बस में लगी आग, जलकर हुई खाक
निजी कंपनी की बस में लगी आग, जलकर हुई खाक

Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में आज तड़के एक निजी कंपनी की बस में अचानक आग लग गई। घटना के समय बस खाली थी। बस चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। बस पूरी तरह से जल गई है।

Police Station Surajpur Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज तड़के थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक निजी बस में अज्ञात कारण से अचानक आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि घटना के समय बस में बस चालक के अलावा कोई नहीं था। बस चालक ने चलती बस से कूदकर अपनी जान बचा ली। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कस्बा सूरजपुर में सुबह-सुबह के समय लगी आग के चलते काफी देर तक अफरा- तफरी का माहौल रहा।