Greater Noida News : थाना रबूपुरा क्षेत्र के कल्लूपुरा गांव के पास रोड पार करते समय एक अज्ञात कार चालक ने 30 मई को एक व्यक्ति को टक्कर मार दिया। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर बीती रात को उनकी मौत हो गई है। मृतक के भाई की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बहादुर सिंह पुत्र निम्मी सिंह ग्राम कलूपुरा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 30 मई को उनके भाई राजवीर सिंह कलूपुरा गांव के पास रोड पार कर रहे थे, तभी एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया। वहां पर उपचार के दौरान 3 जून की रात को उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि गीता पत्नी सुरेश चंद्र बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी कंपनी से काम करके घर जा रही थी। हरि दर्शन चौकी के पास जब वह सड़क पार कर रही थी, तभी एक अज्ञात कार चालक ने उसे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार इस दुर्घटना मे उसके पैर की हड्डी टूट गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।