Greater Noida News : एमसीए के छात्र ने की खुदकुशी
Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित क्राउन हॉस्टल में रहने वाले एमसीए के छात्र ने बीती रात को अपने हॉस्टल के अंदर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं हार मानता हूं, मेरा शरीर और मेरी सारी चीज मेरे परिवार को दे देना।
Police Station Knowledge Park Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से झारखंड के रहने वाले कृष्णकांत 25 वर्ष एनआईईटी कॉलेज से एमसीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे। वह क्राउन हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 79 में अपने रूममेट ऋतिक के साथ रहते थे। उन्होंने बताया कि मृतक के रूममेट ऋतिक के अनुसार उसने अपने पिता को फोन किया, तथा उनसे कोई ऐसी बात की जिससे उनके पिता घबरा गए। उनके पिता ने ऋतिक से फोन करके कहा कि आप हास्टल के कमरे में तुरंत जाए। हमें अंदेशा है कि कृष्णकांत कुछ कोई गलत कदम उठा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि ऋतिक हॉस्टल में मौजूद अपने दोस्त को वहा पर भेजा तो उसने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने धक्का मारकर दरवाजे की कुंडी तोड़ी। अंदर देखा की कृष्णकांत पंखे के हुक में अंगोक्षा के फंदे से लटका है। ऋतिक ने बताया कि कृष्णकांत लंबे समय से सिर की बीमारी की समस्या से परेशान था। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

