Greater Noida News : दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
Greater Noida News : दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की जहर देकर हत्या करने के आरोपी पति को थाना दनकौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस्तयाक पुत्र उमेद अली निवासी निवाड़ी जनपद गाजियाबाद ने थाना दनकौर में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपनी बेटी रुखसार की शादी 19 मार्च सन 2023 को मुस्तकीम पुत्र मलखान निवासी ग्राम डेरिन थाना दनकौर के साथ की थी। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी की शादी में करीब 25 लाख रुपए खर्च किए थे। उन्होंने बताया की शादी के समय से ही उसकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग दहेज की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी उनसे 10 लाख रुपए नकद और 200 वर्ग गज का प्लांट मांग रहे थे।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने 11 जनवरी को उसकी बेटी की हत्या करने का प्रयास किया था। इस मामले में समाज के सभ्य लोगों के बीच बैठकर आपस में बातचीत हुई तथा आरोपियों ने उनसे कहा कि आगे से वे दहेज के लिए प्रताड़ित नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने उसकी बेटी की जहर देकर सोमवार को हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के पति मुस्तकीम, सास तमसीन, ससुर मलखान, जेठ सलमान ,जेठ शाहरुख ,देवर राशिद, नसीम ननद तथा भुरी ननद आदि ने दहेज के लिए हत्या कर दी है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति मुस्तकीम पुत्र मलखान सूफी को आज गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।