Greater Noida News : राहगीर को लिफ्ट देना पड़ा भारी, शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिलाकर मोटरसाइकिल, मोबाइल और नगदी लूटा

Oct 14, 2025 - 12:39
Greater Noida News : राहगीर को लिफ्ट देना पड़ा भारी,  शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिलाकर मोटरसाइकिल, मोबाइल और नगदी लूटा
Symbolic Image

Greater Noida News : एक व्यक्ति को रात के समय राहगीर को लिफ्ट देना भारी पड़ गया। उसने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी बाइक, नगदी, मोबाइल फोन आदि लूट लिया। पीड़ित ने बीती रात को थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

Police Station Bisrakh Greater Noida Newsग्राम रोजा जलालपुर के रहने वाले प्रवीण कुमार पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि वह 6 अक्टूबर को रात 12  बजे के करीब अपना काम करके एक मूर्ति से अपने घर  मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। चेरी काउंटी सोसाइटी के पास उन्हें एक व्यक्ति मिला। उसने उनसे लिफ्ट मांगा। उन्होंने मानवीय दृष्टि से रात होने के चलते उसे लिफ्ट दे दिया। रास्ते में उसने उन्हें कोल्ड्रिक पीने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। वह व्यक्ति कहने लगी दोनों आधा-आधा पी लेते हैं, तो उसकी बात मानकर उन्होंने थोड़ी सी कोल्ड ड्रिंक पी ली। शीतल पेय पीने के बाद उन्हें कुछ होश नहीं रहा, तथा वह जब अगले दिन सुबह को उठे तो उन्होंने पाया कि वह हल्द्वानी मोड़ के पास हैं।

 

 पीड़ित के अनुसार उक्त बदमाश ने उनका मोबाइल फोन, उनकी मोटरसाइकिल, आधार कार्ड, पैन कार्डअन्य दस्तावेज, नगदी आदि लूट लिया। पीड़ित के अनुसार वह घटना के समय वहां के आसपास की चौकियों पर गया, लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी। पीड़ित के अनुसार उसने बीती रात को थाना बिसरख पुलिस से शिकायत की है।

 

इस बाबत पूछने पर थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।