Greater Noida News : ब्लू सफायर मॉल मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित ब्लू सफायर माल मे रविवार को हुई घटना में दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने माल के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने आज माल को सील कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार माल में सुरक्षा के उपायों की जांच करने के बाद ही माल को खोला जाएगा। आज सुबह को मॉल के बाहर वहां काम करने वाले काफी लोग इकट्ठे हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने वापस लौटा दिया।
रविवार को माॅल ऊंचाई से लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से हुई थी दो लोगों की मौत
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) श्रीमती सुनीति ने बताया कि मॉल की सुदंरता के लिए पांचवीं मंजिल पर लगाई गई लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो लोग की रविवार को मौके पर मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत स्थित यर्थात अस्पताल से से सूचना प्राप्त हुई कि ब्लू सफायर मॉल पर छत की पांचवीं मंजिल से लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो व्यक्तियों की मृत्य हो गई है। इस घटना में हरेंद्र भाटी पुत्र राजेंद्र भाटी निवासी गौशाला फाटक के पास विजय नगर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उम्र 35 वर्ष व शकील पुत्र छोटे खान निवासी केला खेड़ा थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि शव का पुलिस द्वारा पंचायतनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। डीसीपी ने बताया कि राजेंद्र भाटी की शिकायत पर आज माल के मलिक प्रदीप अग्रवाल, श्रीमती शीतल अग्रवाल और अन्य के खिलाफ लापरवाही से मौत कारित करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। माॅल को सील कर दिया गया है। मॉल में सुरक्षा के उपाय और उपकरणों की जांच करने के बाद ही माल को खोला जाएगा। वही मृतकों के परिजनों ने माल के मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।