Greater Noida News : रोडरेज में कैब चालक के साथ मारपीट, मौके पर विदेशी पिस्टल छोड़कर भागे बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

Nov 15, 2025 - 11:42
Greater Noida News : रोडरेज में कैब चालक के साथ मारपीट, मौके पर विदेशी पिस्टल छोड़कर भागे बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
Symbolic Image

Greater Noida News : थाना जारचा में एक कैब चालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रोडरेज में कुछ लोगों ने उसके साथ गाली गलौज की तथा उसका मोबाइल फेंक दिया। अगले दिन सुबह जब वह अपना मोबाइल ढूंढने के लिए मौके पर पहुंचा तो उसने पाया कि उसके मोबाइल के साथ-साथ एक पिस्टल भी मौके पर पड़ी थी। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने विदेशी पिस्टल और मैगजीन मौके पर छोड़ दिया था।

Police Station Jarcha Greater Noida News : थाना जारचा के प्रभारी ने बताया कि विनीत तोमर पुत्र पवन तोमर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रसूलपुर डासना का रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार वह 14 नवंबर की रात को अपनी कार लेकर रसूलपुर गांव में पहुंचा। उसने अपनी कार खड़ी कर दी तथा मूंगफली खरीदने लगा। इसी बीच पीछे से कुछ लोग कार में सवार होकर आए। उन्होंने उससे कहा कि अपनी कार हटा लो। उसने कहा कि आप अपनी कार साइड से निकाल लो। इस बात से वे लोग नाराज हो गए। पीड़ित के अनुसार उन्होंने उसे घेर लिया तथा उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसकी कमर में कोई पिस्टल नुमा चीज लगाई, जिससे वह डर गया, तथा शोर मचाया। मारपीट के दौरान पीड़ित का मोबाइल फोन मौके पर गिर गया तथा वह अपनी जान बचाकर भागा।

 पीड़ित के अनुसार आज सुबह जब वह अपना मोबाइल फोन ढूंढने गया तो उसने अपना मोबाइल फोन झाड़ियां में देखा। झाड़ियां के पास एक पिस्टल भी गिरी हुई थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल और मैगजीन वहां से अपने कब्जे में ले लिया है। पीड़ित के अनुसार आरोपी एक ब्रेजा कार में सवार होकर आए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।