Greater Noida News : यमुना विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, करोड़ो की जमीन मुक्त
Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अधिसूचित क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण को प्राधिकरण ने शुक्रवार को गिरा दिया। यहां लोगों ने पक्का निर्माण कर अवैध रूप से कब्जा करना शुरू कर दिया था। टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर 226 करोड़ रुपए कीमत की जमीन कब्जा मुक्त कराई।
Yamuna Expressway Industrial Development Authority News : यमुना विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र सिंह ने ने बताया कि शुक्रवार को इस क्रम में प्राधिकरण ने जेवर बांगर और मेवाला गोपालगढ़ में एक लाख 10 हजार वर्गमीटर भूमि कब्जा मुक्त कराई।उक्त जमीन की बाजार में कीमत 226 करोड़ रुपये है। ओएसडी ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के चलते जेवर क्षेत्र में हर कोई घर बनाना चाहता है। लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर क्षेत्र में कॉलोनाइजर सक्रिय हो गए हैं, जिन्होंने अवैध रूप से अधिसूचित क्षेत्र में प्लॉटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कॉलोनाइजरों के बहकावे में न आएं और प्लॉट खरीदने से पहले प्राधिकरण पहुंचकर उसकी जांच करा लें। बता दें कि आबादी भूखंड समेत अन्य प्लॉट बेचने के नाम पर यीडा क्षेत्र में कई लोगों के साथ ठगी हो चुकी है। लगातार प्राधिकरण में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।