Greater Noida News : ओमेक्स बिल्डर के फाउंडर चेयरमैन सहित सात के खिलाफ अधिवक्ता ने दर्ज करवाया मुकदमा

Aug 4, 2025 - 13:35
Greater Noida News :   ओमेक्स बिल्डर के फाउंडर चेयरमैन सहित सात के खिलाफ अधिवक्ता ने दर्ज करवाया  मुकदमा
ओमेक्स बिल्डर के फाउंडर चेयरमैन सहित सात के खिलाफ अधिवक्ता ने दर्ज करवाया मुकदमा

Greater Noida News : थाना बीटा- दो में एक अधिवक्ता ने ओमेक्स बिल्डर के फाउंडर चेयरमैन सहित सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।

Police Station Beta 2 Greater Noida : थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को सुरेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद न्यायालय गौतम बुद्ध नगर में अधिवक्ता के रूप में कार्य करते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने ग्रेटर नोएडा स्थित ओमेक्स कनॉट प्लेस में दो दुकान बुक की। एक दुकान उन्होंने खुद तथा एक दुकान उनके भाई के नाम से खरीदी गई। पीड़ित के अनुसार ओमेक्स ग्रुप के  फाउंडर चेयरमैन रोहतास गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित गोयल, कमर्शियल हेड प्रकाश जोशी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विनीत गोयल, प्रोजेक्ट मार्केटिंग सेल्समैन विजय अग्रवाल आदि ने उनसे कहा कि वे लोग खरीदी गई दुकान पर 15 वर्ष तक श्योर रिटर्न देंगे। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने वादा करने के बावजूद भी उन्हे रिटर्न नहीं दिया, तथा उनके साथ धोखाधड़ी की। जब वह इस बाबत बात करने के लिए ओमेक्स मॉल बीटा- दो स्थित उनके ऑफिस में गए तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।