Greater Noida News : ट्रेन की चपेट में आकर 50 वर्षी व्यक्ति की मौत
Greater Noida News : दनकौर रेलवे स्टेशन पर एक 50 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई है।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि दनकौर रेलवे स्टेशन पर यामीन पुत्र जुम्मा खान उम्र 50 वर्ष मूल निवासी सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर बृहस्पतिवार की शाम को ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जीआरपी पुलिस के उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जीआरपी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है
।