Ghaziabad News : बेकाबू कार ने चार को कुचला, तीन महिलाओं की मौत

Oct 4, 2025 - 13:27
Ghaziabad News : बेकाबू कार ने चार को कुचला, तीन महिलाओं की मौत
बेकाबू कार ने चार को कुचला, तीन महिलाओं की मौत

Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र में आज सुबह 6 बजे के करीब एक टोयोटा ग्लैंजा कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पैदल जा रहे चार लोगों को कुचल दिया। इस घटना में तीन की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

 सहायक पुलिस आयुक्त उपासना पांडे ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे के करीब थाना सिहानी पुलिस को सूचना मिली कि एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए राकेश मार्ग जीटी रोड पर पैदल जा रहे चार लोगों को कुचल दिया है। चारों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में विपिन शर्मा पुत्र कृष्णपाल शर्मा निवासी श्याम विहार कॉलोनी, श्रीमती कमलेश पत्नी दयानंद निवासी न्यू कोट गांव, श्रीमती मीनू प्रजापति पत्नी भक्त सिंह प्रजापति निवासी न्यू कोट गांव तथा श्रीमती सावित्री देवी पत्नी दरियाव सिंह निवासी न्यू कोटगांव गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में श्रीमती मीनू प्रजापति, श्रीमती सावित्री देवी तथा श्रीमती कमलेश देवी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि विपिन गंभीर रूप से घायल है। उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने घटना कारित करने वाली कार को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि चालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतकों के परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट थाना सिहानी गेट में दर्ज की गई है।